Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
ओ निराशा,तू बता क्या चाहती है?
मैं कठिन तूफ़ान कितने झेल आया,
मैं रुदन के पास हँस-हँस खेल आया|
मृत्यु-सागर-तीर पर पद-चिह्न रखकर-
मैं अमरता का नया सन्देश लाया|
आज तू किसको डराना चाहती है?
ओ निराशा तू बता क्या चाहती है?
शूल क्या देखूँ चरण जब उठ चुके हैं
हार कैसी, होसले जब बढ़ चुके हैं|
तेज़ मेरी चाल आँधी क्या करेगी |
आग में मेरे मनोरथ तप चुके हैं|
आज तू किससे लिपटना चाहती है?
चाहता हूँ मैं कि नभ-थल को हिला दूँ,
और रस की धार सब जग को पिला दूँ,
चाहता हूँ पग प्रलय-गति से मिलाकर -
आह की आवाज पर मैं आग रख दूँ|
आज तू किसको जलाना चाहती है?
ओ निराशा, तू बता क्या चाहती है?
निराशा किसे डराना चाहती है?
Options:
साहसी कवि को |
मननशील पाठक को |
जुझारू वीरों को |
निराश व्यक्ति को|
Correct Answer:
साहसी कवि को |
Explanation:
निराशा साहसी कवि को डराना चाहती है|