Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

लोकोक्ति

Question:

सूची-I से सूची-II का मिलान कीजिए:

सूची-I

सूची-II

(A) अन्धेर नगरी चौपट राजा

(I) अति अविश्वसनीय होना

(B) एक अनार सौ बीमार

(II) विपरीत कार्य करना

(C) उल्टे बाँस बरेली को

(III) अयोग्य अधिकारी

(D) ओछे की प्रीति, बालू की भीति

(IV) एक वस्तु के अनेक ग्राहक

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

(A) - (I), (B) - (II), (C) - (IV), (D) - (III)

(A) - (III), (B) - (IV), (C) - (II), (D) - (I)

(A) - (II), (B) - (I), (C) - (III), (D) - (IV)

(A) - (IV), (B) - (III), (C) - (I), (D) - (II)

Correct Answer:

(A) - (III), (B) - (IV), (C) - (II), (D) - (I)

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → (A) - (III), (B) - (IV), (C) - (II), (D) - (I)

सूची-I

सूची-II

(A) अन्धेर नगरी चौपट राजा

(III) अयोग्य अधिकारी

(B) एक अनार सौ बीमार

(IV) एक वस्तु के अनेक ग्राहक

(C) उल्टे बाँस बरेली को

(II) विपरीत कार्य करना

(D) ओछे की प्रीति, बालू की भीति

(I) अति अविश्वसनीय होना