निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:- ओ नए साल, कर कुछ कमाल , जाने वाले को जाने दे , दिल से अभिनन्दन करते हैं,कुछ नई उमंगें आने दे | आने-जाने से क्या डरना, ये मौसम आते-जाते हैं, तन झुलसे शिखर दुपहरी में कभी बादल भी छा जाते हैं, इक वह मौसम भी आता है, जब पत्ते भी गिर जाते हैं, हर मौसम को मनमीत बना, नवगीत ख़ुशी के गाने दे | जो भूल हुई जा भूल उसे, अब आगे भूल सुधार तो कर, बदले में प्यार मिलेगा भी, पहले औरों से प्यार तो कर, फूटेंगे प्यार के अंकुर भी, वह जमीं जऱा तैयार तो कर, मत नफ़रत के शोले भड़का, बीस गीत प्यार के गाने दे| इस दुनिया में लाखों आए और आकर चले गए, कुछ मालिक बनकर बैठे गए, कुछ माल पचाकर चले गए, कुछ किलों के अंदर बंद रहे, कुछ किले बनाकर चले गए, लेकिन कुछ ऐसे भी आए, जो शीश चढ़ाकर चले गए, उन वीरों के पद-चिह्नों पर, अब 'साथी' सुमन चढ़ाने दे | |
मौसम के आने-जाने से क्या अभिप्राय है? |
क्रमशः ऋतुओं का आवागमन अतिथियों का आवागमन पशु-पक्षियों का आवागमन सुखों और दुखों का आवागमन |
सुखों और दुखों का आवागमन |
मौसम के आने - जाने से अभिप्राय है सुखों और दुखों का आवागमन | |