निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए। |
लेखिका को अपने किसी परिचित अथवा मित्र के आने की सूचना कैसे मिलती थी ? |
नीलू हर आने जाने वालों को देखता रहता था । नीलू बरामदे की सीढ़ियों पर बैठा रहता था । नीलू लेखिका के कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो जाता था । नीलू लेखिका के सभी मित्रों को जानता था । |
नीलू लेखिका के कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो जाता था । |
सही उत्तर (3) नीलू लेखिका के कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो जाता था। है। गद्यांश में बताया गया है कि नीलू लेखिका के घर का बाहरी बरामदा पर रहता था। वह वहां की ऊपरी सीढ़ियों पर बैठकर हर आने-जाने वाले का निरीक्षण करता रहता था। किसी विशेष परिचित को आया हुआ देखकर, वह धीरे-धीरे भीतर आकर लेखिका के कमरे के दरवाजे पर खड़ा हो जाता था। इस प्रकार, स्पष्ट है कि लेखिका को अपने किसी परिचित अथवा मित्र के आने की सूचना नीलू के कमरे के बाहर जाकर खड़े होने से मिलती थी। अन्य विकल्पों के बारे में:
|