निम्नहिखित में से कौन-सा शब्द 'तलवार' का पर्यायवाची नहीं हैं ? |
तड़ाग कुपाण चन्द्रहास खड्ग |
तड़ाग |
सही उत्तर तड़ाग है। तलवार का अर्थ है एक लंबा, पतला, धार वाला हथियार जिसका प्रयोग लड़ाई के लिए किया जाता है। तड़ाग का अर्थ है एक छोटा, शांत तालाब। यह तलवार के अर्थ से बिलकुल अलग है। इसलिए, यह तलवार का पर्यायवाची शब्द नहीं है। अन्य तीन शब्द, कुपाण, चन्द्रहास, और खड्ग, सभी तलवार के पर्यायवाची शब्द हैं। |