निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न के लिए सही विकल्प चुन कर लिखिए |
लेखक ने व्यक्ति की संस्कृति किसे बताया है ? |
योग्यता , प्रवृत्ति अथवा प्रेरणा को इच्छा , कर्मठता , स्वावलम्बन को उपकरण , वातावरण संतोष को लगन ,धैर्य और परिश्रम को |
योग्यता , प्रवृत्ति अथवा प्रेरणा को |
उत्तर योग्यता, प्रवृत्ति अथवा प्रेरणा को है। गद्यांश में लेखक ने कहा है कि जिस योग्यता, प्रवृत्ति या प्रेरणा के बल पर आग व सुई - धागे का आविष्कार हुआ, वह है व्यक्ति विशेष की संस्कृति। इस प्रकार, लेखक ने व्यक्ति की संस्कृति को योग्यता, प्रवृत्ति अथवा प्रेरणा बताया है। ये तीनों ही गुण व्यक्ति के अंदर जन्मजात होते हैं। ये गुण व्यक्ति को नए-नए आविष्कार करने में मदद करते हैं। |