Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
जन्म भर उपकार करना ज्ञानियों का धर्म है,
कर्म से पीछे न हटना सनियों का मर्म है|
सूर्य जब तक है उदित तम का पता लगता नहीं,
खर समीरण सामने क्या मेघ टिक सकता नहीं?
पास जिसके रत्नराशी अनन्त और अशेष है,
क्या कभी वह सुरधुनी के सम हुआ सलिलेश है|
समुद्र गंगा की बराबरी क्यों नही कर सकता है?
Options:
उसका जल खारा होता है
गंगा का जल मीठा होता है
गंगा का जल शीतलता प्रदान करता है और आरोग्यकारी होता है
समुद्र सबको डुबो देता है
Correct Answer:
गंगा का जल शीतलता प्रदान करता है और आरोग्यकारी होता है
Explanation:
समुद्र गंगा की बराबरी इसलिए नही कर सकता क्योंकि गंगा का
जल शीतलता प्रदान करता है और आरोग्यकारी होता है