Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
कोलाहल हो, या सन्नाटा,कविता सदा सृजन करती है,
जब भी आँसू हो जीवन में, कविता सदा जंग लडती है|
यात्राएँ जब मौन हो गई, कविता ने जीना सिखलाया |
जब भी तम का जुल्म चढ़ा है, कविता नया सूर्य गढती है,
जब गीतों की फसलें लुटती
शील हरण होता कलियों का,
शब्दहीन जब हुई चेतना हुआ पराजित,
तब-तब चैन लुटा गलियों का जब भी कर्ता हुआ अकर्ता,
जब कुरसी का कंस गरजता, कविता स्वयं कृष्ण बनती है|
अपने भी हो गए पराए कविता ने चलना सिखलाया|
यूँ झूठे अनुबंध हो गए, घर में ही वनवास हो रहा |
यूँ गूंगे सम्बन्ध हो गये|
कविता की विशेषता क्या बताई गई है?
Options:
वह जीवन के साथ चलती है
वह हमे चलना सीखाती है
वह हर काल में सर्जन करती है
उपर्युक्त में से कोई नही
Correct Answer:
वह हर काल में सर्जन करती है
Explanation:
कविता की विशेषता यह है की वह हर काल में सर्जन करती है|