Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Phobia

Question:

निम्नलिखित उदहारणों में से पक्षियों से लगने वाला डर किस फोबिया के कारण होता है ?

Options:

जूफोबिया

इन्सेक्तोफोबिया

ओर्निथोफोबिया

सोम्निफोबिया

Correct Answer:

ओर्निथोफोबिया

Explanation:

जूफोबिया या एरेक्नोफोबिया मकड़ी से डरने का फोबिया है। इन्सेक्तोफोबिया कीटों से डरने का फोबिया है। सोम्निफोबिया नींद से डरने का फोबिया है।

पक्षियों से डरने का फोबिया ओर्निथोफोबिया कहलाता है। यह एक प्रकार का स्पेसिफिक फोबिया है, जो किसी विशिष्ट वस्तु या स्थिति से डरने के कारण होता है। ओर्निथोफोबिया से ग्रसित व्यक्ति पक्षियों को देखकर, उनकी आवाज़ सुनकर या उनके आस-पास होने से घबराहट, पसीना आना, दिल की धड़कन बढ़ना, सांस लेने में तकलीफ जैसी शारीरिक और मानसिक समस्याओं का अनुभव कर सकता है।