Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
जिसने झेला नहीं,खेल क्या उसने खेला?
जो कष्टों से भागा, दूर हो गया सहज जीवन क्रम से
उसको दे क्या दान प्रकृति की यह गतिमयता
यह नव बेला|
पीड़ा के माथे पर ही आनन्द तिलक चढ़ता आया है|
मुझे देखकर आज तुम्हारा मन यदि सचमुच ललचाया है,
तो कृत्रिम दीवारें तोड़ो
बाहर जाओ
खुलो , तपो, भीगो,गल जाओ,
आँधी,तूफानों को सिर पर लेना सीखो|
जीवन का हर दर्द सहेजो
स्वीकारो हर चोट समय की
जितनी भी हलचल मचनी हो,मच जाने दो
रस-विष दोनों को गहरे में पच जाने दो
तभी तुम्हें भी धरती का आशीष मिलेगा|
बाहर जाओ - से कवि का क्या अभिप्राय है?
Options:
प्रात:भ्रमण करना
प्रत्येक परिस्थिति का सामना करना
देश-भ्रमण करना
विदेश-भ्रमण करना
Correct Answer:
प्रत्येक परिस्थिति का सामना करना
Explanation:
बाहर जाओं से कवि का आशय है-प्रत्येक परिस्थिति का सामना करना |