प्रस्तुत का काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- जब नहीं था इन्सान धरती पर थे जंगल, जंगल,जानवर,परिंदे इन्सान और घटने लगे जंगल जंगली जानवर परिंदे इन्सान बढने लगा बेतहाशा अब कहाँ जाते जंगल, जंगली जानवर , परिंदे प्रकृति किसकी के साथ नहीं करती नाइंसाफी सभी के लिए बनाती है जगह सो अब इंसानों के भीतर उतरने लगे हैं जंगल ,जंगली जानवर और परिंदे |
धरती पर इन्सान के आने के बाद क्या हुआ? |
जानवर घटने लगे पक्षी घटने लगे जंगल घटने लगे उपर्युक्त सभी |
उपर्युक्त सभी |
जब इन्सान धरती पर आया तो जानवर,पक्षी तथा जंगल सभी कुछ घटने लगा | |