Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - ससंज्ञा

Question:

निम्नलिखित में से 'बुढ़ापा' शब्द में कौन सी संज्ञा है?

Options:

जातिवाचक

भाववाचक

व्यक्तिवाचक

समूहवाचक

Correct Answer:

भाववाचक

Explanation:

'बुढ़ापा' शब्द किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान का बोध नहीं कराता है, बल्कि किसी प्राणी या पदार्थ की अवस्था, भाव, दशा, धर्म, गुण और दोष का बोध कराता है। अतः, यह एक भाववाचक संज्ञा है।

अन्य संज्ञाओं के प्रकार:

  • जातिवाचक संज्ञा: एक ही प्रकार की वस्तुओं का बोध कराने वाली संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे: पेड़, फूल, घर, बच्चा, आदमी आदि।
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा: किसी विशिष्ट व्यक्ति या वस्तु का बोध कराने वाली संज्ञा को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे: राम, श्याम, भारत, दिल्ली आदि।
  • समूहवाचक संज्ञा: अनेक वस्तुओं या व्यक्तियों का समूह बोध कराने वाली संज्ञा को समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे: सेना, सभा, झुंड, दल आदि।