Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

लोकोक्ति

Question:
किस वाक्य पर लोकोक्ति का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
Options:
उस जैसे मक्कारों पर समझाने का असर नहीं होता, लातों के भूत बातों से नहीं मानते|
चन्द्रमोहन मकान बनाकर क्या करेगा, वह तो बहता पानी रमता जोगी है|
अनुभवी पशुपालक भी नहीं बता पाएगा की ऊँट किस करवट बैठेगा|
संदीप ने बीमार भाई को समझाया सब काम छोड़कर अपना इलाज कराओ,
जान है तो जहान है|
Correct Answer:
अनुभवी पशुपालक भी नहीं बता पाएगा की ऊँट किस करवट बैठेगा|
Explanation:
अनुभवी पशुपालक भी नहीं बता पाएगा की ऊँट किस करवट बैठेगा, यह लोकोक्ति गलत है|
ऊँट किस करवट बैठता है लोकोक्ति का सही अर्थ होगा विपरीत परिस्थिति में भी कभी- कभी
हारने वालों की भी जीत हो जाती है|