Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

वाक्यांशों के लिए एक शब्द

Question:

सही अनेकार्थी शब्दों का चयन कीजिए।

(A) जिसकी किसी से तुलना न की जा सके, अतुलनीय कहलाता है।
(B) जो दबाया न जा सके, उसे अदम्य कहते है ।
(C) जो दबाया न जा सके, अधम कहलाता है।
(D) जिसे जीता न जा सके, उसे अज्ञेय कहते है।
(E) जिसका आदर न किया गया हो, समादृत कहलाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

केवल (A), (B) और (D)

केवल (B) और (C)

केवल (A) और (B)

केवल (A) और (E)

Correct Answer:

केवल (A) और (B)

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (3) है → केवल (A) और (B)