'वसंत के कोकिल' लोकोक्ति का सही अर्थ क्या होगा? |
कटु आवाज में बोलना इतरा- इतरा कर चलना कुरूप का श्रृंगार कभी-कभार दिखाई पड़ना |
कभी-कभार दिखाई पड़ना |
सही उत्तर कभी-कभार दिखाई पड़ना है। वसंत एक ऋतु है जो भारत में मार्च से मई तक होती है। इस ऋतु में मौसम सुहावना होता है और प्रकृति में चारों ओर खुशियाँ छा जाती हैं। कोयल भी इस ऋतु में ही मधुर स्वर में गाती है। वसंत के कोकिल लोकोक्ति का प्रयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो बहुत कम दिखाई पड़ता है। वह केवल कुछ विशेष अवसरों पर ही सामने आता है। उदाहरण के लिए, हम कह सकते हैं कि "वह तो वसंत के कोकिल की तरह है। कभी-कभार ही दिखाई पड़ता है।" |