Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Alankar

Question:

इनमें से कौन-सा अनुप्रास अलंकार नहीं है।

(A) रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून
पानी गये न ऊबरै मोती, मानस चून।
(B) मुख मानों चन्द्रमा है।
(C) मुदित महीपति मन्दिर आये ।
(D) तीन बेर खाती, वो अब तीन बेर खाती है।
(E) सुरूचि सुबास सरस अनुरागा ।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

केवल (A), (B) और (C)

केवल (A), (B) और (D)

केवल (C), (E) और (D)

केवल (C), (B) और (E)

Correct Answer:

केवल (A), (B) और (D)

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → केवल (A), (B) और (D)