Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

जाती हुई धूप संध्या की

सेंक रही है मां

अपना अप्रासंगिक होना

देख रही है मां

 

भरा हुआ घर है

नाती-पोतों से, बच्चों से

अनबोला बहुओं का बोले

बंद खिड़कियों से

 

इधर-उधर उड़ती सी नज़रें

फेंक रही है मां

 

फूली सरसों नहीं रही

अब खेतों में मन के

पिता नहीं हैं, अब नस-नस

क्या कंगन सी खनकें

 

रस्ता धकी हुई यादों का

छेंक रही है मां

'फूली सरसों नहीं रही' से अभिप्राय है -

Options:

वृद्धावस्था की कठिनाई

उमंग का भाव

मन का उल्लास से भरना

मन में उल्लास का समाप्त होना

Correct Answer:

मन में उल्लास का समाप्त होना

Explanation:

कविता में, "फूली सरसों नहीं रही" से अभिप्राय है मन में उल्लास का समाप्त होना | (As per NTA)