Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - मुहावरे

Question:

किस मुहावरे का अर्थ "बहुत प्यारा होना" है?

Options:

आँखों का तारा होना

आँखों में खटकना

आँख का कांटा होना

आँख के अंधे गांठ के पूरे

Correct Answer:

आँखों का तारा होना

Explanation:

सही उत्तर आँखों का तारा होना है।

आँखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ है "बहुत प्यारा होना"। इस मुहावरे में "तारा" का अर्थ है "सबसे प्रिय वस्तु"। जैसे, "उसके माता-पिता के लिए वह उनकी आँखों का तारा है।"

अन्य मुहावरों के अर्थ इस प्रकार हैं:

  • आँखों में खटकना: “खटकना” शब्द का मतलब चुभना होता है. इस तरह से आंखों में खटकना  बनता है आंखों में चुभना. जो व्यक्ति हमें अप्रिय होता है, हमें बिल्कुल भी नहीं भाता, जिसके समक्ष आना भी हमें पसंद नहीं ऐसे व्यक्ति के लिए ही आंखों में खटकना का प्रयोग होता है.
  • आँख का काँटा होना : जब कोई व्यक्ति बुरा लगने लगे तथा जाने अनजाने आपकी परेशानी का कारण बनने लगे तब ऐसे व्यक्ति की तुलना आँख में जाने वाले उस तीखे कचरे से की जाती है जो आँख में चला जाने के बाद बहुत तकलीफ देता है।
  • आँख के अंधे गांठ के पूरे:,बिना विचारे धन खर्च करने वाला, मूर्ख धनवान

इस प्रकार, आँखों का तारा होना मुहावरा ही "बहुत प्यारा होना" के अर्थ के लिए सही है।