Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
यह सडक जो खून बह रहा है
उसे सूँघकर तो देखो
और पहचानने की कोशिश करो
यह हिन्दू का है या मुसलमान का
किसी सिक्ख का या इसाई का
किसी बहन का या भाई का
सडक पर इधर-उधर पड़े
पत्थरों के नीचे में दबे
टिफ़िन कैरियर से
जो रोटी की गंध आ रही है
वह किस जाती की है,
हाँ मैं बता सकता हूँ
यह खून उस आदमी का है
जिसके टिफ़िन में बंद
रोटी की गंध
उस जाति की है
जो घर और दफ्तर के बीच
साईकिल चलाती है
और जिसके सपनों की उम्र
फाइलों में बीत जाती है
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पत्थर का पर्याय नहीं है?
Options:
प्रस्तर
पाषाण
शिलाखंड
पत्रक
Correct Answer:
पत्रक
Explanation:
पत्रक पत्थर का पर्याय नहीं है|