Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

सामान्य हिन्दी

Question:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अव्यय नहीं है?

Options:

जब

तब

उब

नूतन

Correct Answer:

नूतन

Explanation:

अव्यय का शाब्दिक अर्थ है- 'जो व्यय न हो'। हिन्दी अव्यय: जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात् इत्यादि।

"नूतन" एक अव्यय नहीं है। यह एक सर्वनाम है जो नए या नवीनता की बात करता है।