Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - विशेषण

Question:

सूची-I से सूची-II का मिलान कीजिए:

सूची-I

सूची-II

(A) मेरे दादा दिन भर में दो सेर दूध पीते हैं।

(I) सार्वनामिक विशेषण

(B) श्याम मोहन से अधिक ईमानदार है।

(II) परिमाणवाचक विशेषण

(C) वीरों ने सब कुछ कर दिखाया।

(III) तुलनात्मक विशेषण

(D) चार घोड़े मैदान में दौड़ते हैं।

(IV) संख्यावाचक विशेषण

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

(A)-(IV), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(III)

(A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)

(A)-(III), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(II)

(A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)

Correct Answer:

(A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (4) है → (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)

सूची-I

सूची-II

(A) मेरे दादा दिन भर में दो सेर दूध पीते हैं।

(II) परिमाणवाचक विशेषण

(B) श्याम मोहन से अधिक ईमानदार है।

(III) तुलनात्मक विशेषण

(C) वीरों ने सब कुछ कर दिखाया।

(I) सार्वनामिक विशेषण

(D) चार घोड़े मैदान में दौड़ते हैं।

(IV) संख्यावाचक विशेषण