Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

प्रस्तुत पद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के रूप में सही विकल्प का चयन करें।

भारत माता ग्रामवासिनी।
खेतों में फैला है श्यामल
धूल-भरा मेला-सा आँचल,
गंगा-यमुना में आँसू जल,
मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी।

दैन्य-जड़ित अपलक नत - चितवन,
अधरों में चिर- नीरव रोदन,
युग-युग के तम से विषण्ण मन,
वह अपने घर में प्रवासिनी।

इसमें किस तरह की स्थिति का वर्णन है?

Options:

भारत के गाँवों के प्रति उदासीनता का

भारत के ग्रामीण जीवन के वैभव का

आत्मनिर्भर भारत का

ग्रामीण पर्व-त्योहार के उल्लास का

Correct Answer:

भारत के गाँवों के प्रति उदासीनता का

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (1) है → भारत के गाँवों के प्रति उदासीनता का