दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान में कौन -कौन से मुहावरे उपयुक्त होंगे- अंग्रेजों को देश से निकालने के लिए क्रांतिकारी वीरों ने _______________________। A. कसम खाई थी B. सिर पर पगड़ी बाँध ली थी C. सिर पर कफन बाँध लिया था D. अहिंसा का रास्ता अपनाया था E. जान हथेली पर ले ली थी |
A,E B,C D,B C,E |
C,E |
उत्तर: C,E जान हथेली पर ले ली थी का अर्थ है किसी कार्य को करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना। सिर पर कफन बाँध लिया था का अर्थ है किसी कार्य को करने के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार होना।
|