Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़ कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर लिखिए।

रुद्ध कोष है, क्षुब्ध तोष
अंगना - अंग से लिपटे भी
आतंक अंक पर काँप रहे हैं।
धनी, वज्र गर्जन से बादल!
त्रस्त नयन-मुख ढाँप रहे हैं।
जीर्ण बाहु, है शीर्ण शरीर,
तुझे बुलाता कृषक अधीर,
ऐ विप्लव के वीर!
चूस लिया है उसका सार,
हाड़-मात्र ही है आधार,
ऐ जीवन के पारावार!

'ए जीवन के पारावर' कहकर किसे संबोधित किया गया है?

Options:

कृषक

वीर

बादल

पर्वत

Correct Answer:

बादल

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (3) है → बादल