Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

शांत होओ, धीमे बोलो ओ मन

झुकाओ शीष.

दिवस का अवसान, आ रही संध्या शांतिमयी

तिमिर-तट पर असंख्य दीप जलाने वाली

आरती- वेला

आयी इस विश्वमंदिर प्रांगण में

सुनो, अनंत में वह बाज रही

निःशब्द गम्भीर मंद्र शंखध्वनि.

इस शुभ क्षण शांत मन, संध्या- प्रकाश में

संधि कर लो - अनंत के साथ.

उपरोक्त काव्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:-

'दिवस का अवसान' से अभिप्राय है

Options:

संध्या

रात्रि

भोर

दोपहर

Correct Answer:

संध्या

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (1) है → संध्या