Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए।

प्रदूषण का अर्थ है पर्यावरण (Environment) का दूषित होना। आज़ के समय जहाँ एक तरफ वैज्ञानिक प्रगति हो रही है वहीं प्रदूषण भी बढ़ रहा है। कारखानों, गाड़ियों आदि से धुआँ बढ़ रहा है जो वायु को प्रदूषित करता है। इसे हम वायु प्रदूषण कहते हैं। अनेक प्रकार के कारखाने अनेक प्रकार के रसायन पानी तथा वायु में छोड़ते है। इसके कारण पानी का प्रदूषण भी होता है। इसके अतिरिक्त लोग नदियों में दिनचर्या के सभी कार्य जेसे- कपड़े धोना, नहाना आदि करते हैं। इससे भी प्रदूषण होता है। एक अन्य प्रकार का प्रदूषण है ध्वनि प्रदूषण। बढ़ते हुए शोर ओर ध्वनियों से यह प्रदूषण होता है। प्रदूषण के केवल नकारात्मक (Negative) प्रभाव पड़ते है। इसके कारण अनेक बीमारियों फेलती हैं। संसार का हर तीसरा व्यक्ति दिल की बीमारी, केंसर जेसी जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त हैं। पेड़ों का अधिक संख्या में कटना एक अन्य प्रदूषण का कारण है जिससे हमारी प्राकृतिक संपदा नष्ट हो रही है। यह जानवरों तथा पेड़-पोधों का नुकसान करता है। खनिज पदार्थ, कृषि आदि पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। सभी देशों ने कई संस्थाओं का निर्माण किया है जो प्रदूषण रोकने के लिए कार्यरत हैं। एक साधारण उपाय है कि हर व्यक्ति एक पेड़-पोधा लगाए जिससे प्रदूषण कम हो सकता है। हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए।

वैज्ञानिक प्रगति के साथ क्या बढ़ रहा है?

Options:

प्रदूषण

वातावरण

आयु

पानी

Correct Answer:

प्रदूषण

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (1) है → प्रदूषण