Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर दीजिए:-
नदी के उस पार जाने को
मेरा बहुत मन करता है माँ;
वहाँ कतार में
बंधी हैं नावें बाँस की खूँटियों से|
उसी रास्ते दूर-दूर जाते हैं
हल जोतने किसान
कन्धों पर हल रखे,
रंभाते हुए गाय-बैल
तैरकर जाते हैं उस पार
घास चरने
शाम को जब वें
लौटते हैं घर
ऊँची-ऊँची घास में छिपकर
हुक्के-हो करते हैं सियार|
माँ तू बुरा न माने तो
बड़ा होकर मैं नाव खेने वाला
एक नाविक बनूँगा |

कविता में कौन-कौन से पुनुरुक्त शब्द आएं है?

Options:

दूर-दूर

ऊँची-ऊँची

उपर्युक्त दोनों

गाय- बैल

Correct Answer:

उपर्युक्त दोनों

Explanation:

काव्यांश में दो पुनरुक्त शब्द आते हैं। वे हैं "दूर-दूर" और "ऊँची-ऊँची"।

इसलिए, सही उत्तर उपर्युक्त दोनों है।