Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - सकारक

Question:

'रमेश छत से गिर गया' वाक्य में कौन-सा कारक है?

Options:

सम्बन्ध कारक

अपादान कारक

करण कारक

सम्प्रदान कारक

Correct Answer:

अपादान कारक

Explanation:

वाक्य में 'छत' शब्द 'रमेश' के गिरने का कारण है। इसलिए, यहाँ अपादान कारक है।

व्याख्या:

  • सम्बन्ध कारक: यह कारक किसी व्यक्ति या वस्तु के संबंध को दर्शाता है। जैसे- "रमेश के घर में एक कुत्ता है।"
  • अपादान कारक: यह कारक किसी व्यक्ति या वस्तु के निकलने, हटने, अलग होने, या दूर होने का बोध कराता है। जैसे- "रमेश छत से गिर गया।"
  • करण कारक: यह कारक किसी कार्य के होने का कारण या साधन दर्शाता है। जैसे- "रमेश ने पत्थर से दीवार तोड़ दी।"
  • सम्प्रदान कारक: यह कारक किसी व्यक्ति या वस्तु को किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु के लिए देना, पहुँचाना, या समर्पित करना दर्शाता है। जैसे- "रमेश ने मुझे एक किताब दी।"