Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
कोलाहल हो, या सन्नाटा,कविता सदा सृजन करती है,
जब भी आँसू हो जीवन में, कविता सदा जंग लडती है|
यात्राएँ जब मौन हो गई, कविता ने जीना सिखलाया |
जब भी तम का जुल्म चढ़ा है, कविता नया सूर्य गढती है,
जब गीतों की फसलें लुटती
शील हरण होता कलियों का,
शब्दहीन जब हुई चेतना हुआ पराजित,
तब-तब चैन लुटा गलियों का जब भी कर्ता हुआ अकर्ता,
जब कुरसी का कंस गरजता, कविता स्वयं कृष्ण बनती है|
अपने भी हो गए पराए कविता ने चलना सिखलाया|
यूँ झूठे अनुबंध हो गए, घर में ही वनवास हो रहा |
यूँ गूंगे सम्बन्ध हो गये|
संबंधों में दूरियाँ आ जाने का परिणाम आज किस रूप में भुगतना पढ़ रहा है?
Options:
लोगों के सम्बन्ध आपस में और गहरे हो गए है
लोग किसी से बोलना नहीं चाहते
उपर्युक्त दोनों
जो सम्बन्ध अत्यंत घनिष्ठ थे वे समझौता बनकर रह गए है
Correct Answer:
जो सम्बन्ध अत्यंत घनिष्ठ थे वे समझौता बनकर रह गए है
Explanation:
सम्बन्धों में दूरियाँ बढ़ जाने के कारण अपने लोग भी दूसरों जैसा ही व्यवहार करने लगे है|
जो सम्बन्ध अत्यंत घनिष्ठ थे वे समझौता बनकर रह गए है | लोग एक घर में रहकर दूरी
बना कर रहने लगे है|