Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
"सच हम नहीं ,सच तुम नहीं
सच है महज संघर्ष ही
संघर्ष से हट कर जिए तो क्या जिए हम या की तुम|
जो नत हुआ वह मृत हुआ ज्यों वृंत से झर कर कुसुम|
जो लक्ष्य भूल रुका नहीं|
जो हार देख झुका नहीं|
जिसने प्रणय पाथेय माना जीत उसकी ही रही|
सच हम नहीं,सच तुम नहीं|
ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे|
जो है जहाँ चुपचाप अपने-आप से लड़ता रहे|
जो भी परिस्थितियाँ मिलें
काँटे चुभें, कलियाँ खिलें|
हारे नहीं इनसान, संदेश जीवन का यही|"
"जो है जहाँ चुपचाप अपने-आप से लड़ता रहे" पंक्ति में अपने आप से लड़ने का तात्पर्य क्या है?
Options:
खुद से लड़ाई करना
सबसे छुपकर लड़ना
अपनों से निरंतर संघर्ष कर आगे बड़ना
विपरीत स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए निरंतर संघर्षरत रहना
Correct Answer:
विपरीत स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए निरंतर संघर्षरत रहना
Explanation:
"जो है जहाँ चुपचाप अपने-आप से लड़ता रहे" पंक्ति में अपने आप से लड़ने का तात्पर्य यह है की विपरीत स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए निरंतर संघर्षरत रहना|