Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Political Science

Chapter

Politics in India Since Independence: Challenges to and Restoration of the Congress System

Question:

Match the following options in List 1 correctly with those in List 2:

List 1 (Leaders) List 2 (Slogan)
(i) Lal Bahadur Shastri (a) Jai Jawan-Jai Kisan
(ii) The Grand Alliance (b) 'Gaya Ram was now Aya Ram'
(iii) Smt. Indira Gandhi (c) Indira Hatao
(iv) Rao Birendra Singh (d) Garibi Hatao
Options:

(i)–(a), (ii)–(c), (iii)–(d), (iv)–(b)

(i)–(c), (ii)–(a), (iii)–(d), (iv)–(b)

(i)–(a), (ii)–(c), (iii)–(b), (iv)–(d)

(i)–(a), (ii)–(d), (iii)–(c), (iv)–(b)

Correct Answer:

(i)–(a), (ii)–(c), (iii)–(d), (iv)–(b)

Explanation:

भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया।

1971 के चुनाव में महागठबंधन ने 'इंदिरा हटाओ' का नारा दिया.

श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1971 के आम चुनाव में जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस (आर) के लिए 'गरीबी हटाओ' के प्रसिद्ध नारे का इस्तेमाल किया था।

राव बीरेंद्र सिंह ने प्रसिद्ध कहावत बनाई थी 'गया राम अब आया राम था' जिसका प्रयोग अक्सर दलबदल के संदर्भ में किया जाता है।