Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न के लिए सही विकल्प चुन कर लिखिए |
हारा हूँ सौ बार गुनाहों से लड़-लड़कर लेकिन बारबार लड़ा हूँ मैं उठ-उठकर इससे मेरा हर गुनाह भी मुझसे हारा मैंने अपने जीवन को इस तरह उबारा डूबा हूँ हर रोज किनारे तक आ-आकर लेकिन मैं हर रोज उगा हूँ जैसे दिनकर इससे मेरी असफलता भी मुझसे हारी मैंने अपनी सुन्दरता इस तरह संवारी है |
कवि गुनाहों से सौ बार हारा है , लेकिन वह लड़ा है ---
Options:
गिर-गिरकर
उठ-उठकर
भाग-भागकर
छिप-छिपकर
Correct Answer:
उठ-उठकर