Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Synonyms

Question:

निम्न वाक्यों में रेखांकित पद का पर्यायवाची चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए |

सूची I

सूची II

A.  मेहमान लोग बिना बताए अचानक आ जाते हैं इसलिए उन्हें ______________कहा जाता है।    

I.  नजर 

B.  राह कितनी भी कठिन हो समझदार लोग _________ निकाल ही लेते हैं ।

 

II. सुगंध 

C.  अगरबत्ती की महक से चारों ओर _____________ फैल गईा

 

III. मार्ग 

D.  मैंने दृष्टि घुमाई पर तुम _________नहीं आए।


IV. अतिथि   

 नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए |

Options:

A-IV, B-III, C-II, D-I

A-I, B-III, C-IV, D-II

A-II, B-III, C-I, D-IV

A-III, B-I, C-II, D-IV

Correct Answer:

A-IV, B-III, C-II, D-I

Explanation:

मेहमान लोग बिना बताए अचानक आ जाते हैं इसलिए उन्हें अतिथि कहा जाता है।

राह कितनी भी कठिन हो समझदार लोग मार्ग निकाल ही लेते हैं ।

अगरबत्ती की महक से चारों ओर सुगंध फैल गईा

मैंने दृष्टि घुमाई पर तुम नजर नहीं आए।