नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
A. जिसके लिए कोई क्रिया की जाती है, उसे संप्रदान कारक कहते हैं। B. संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से उसका दूसरे शब्दों के साथ संबंध प्रकट होता है, उसे संबंध कारक नहीं कहेंगे। C. संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध हो, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। D. वाक्य में जिस संज्ञा व सर्वनाम पर क्रिया का फल पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। E. जिस संज्ञा अथवा सर्वनाम से किसी वस्तु का अलग होना ज्ञात हो अपादान कारक कहलाता है।