अपनी अकुशलता छिपाने के लिए बहाने का भावार्थ व्यक्त करने वाली निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति है? |
न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी नौ दिन चले चार अढ़ाई कोस नाच न जाने आँगन टेढ़ा न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी |
नाच न जाने आँगन टेढ़ा |
अपनी अकुशलता छिपाने के लिए बहाने का भावार्थ व्यक्त करने वाली लोकोक्ति है नाच न जाने आँगन टेढ़ा | |