Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
नई ज्योति के घर नए पंख झिलमिल
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी
निशा को गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का यह किरण द्वार जगमग
ऊषा जा न पाए निशा आ न पाए
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए|
जगमगाते मुक्ति का द्वार खोलने का क्या परिणाम होगा ?
Options:
रोशनी आती रहेगी
उषा के आगमन के बाद उसका गमन नही होगा
रात्रि आएगी ही नही
अज्ञानता मिट जाएगी और सुख समृद्धि का उजाला फ़ैल जाएगा|
Correct Answer:
रात्रि आएगी ही नही
Explanation:
जगमगाते मुक्ति का द्वार खोलने का क्या परिणाम होगा की रात्रि आएगी ही नही |