Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - ससमास

Question:

निम्नलिखित में से किस शब्द में एक से अधिक प्रकार के समास पाए जाने की सम्भावना होगी?

Options:

वेद-पुराण

वचनामृत

चंद्रशेखर

चतुर्भुज

Correct Answer:

चतुर्भुज

Explanation:

चतुर्भुज में प्रथम शब्द संख्यावाची होने के कारण द्विगु और चतुर्भुज का दूसरा अर्थ विष्णु होता है तो बहुव्रीहि समास|

सही उत्तर ‘चतुर्भुज' है।

'चतुर्भुज' द्विगु और बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

'चतुर्भुज' का समास विग्रह होगा -

द्विगु - चार भुजाओं का समूह

बहुव्रीहि - चार भुजाएँ हैं जिसकी (विष्णु)।