Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न का सही विकल्प का चयन कीजिए।

ऋतु वसंत का सुप्रभात था
मंद मंद था अनिल बह रहा
बालारुण की मृदु किरणें थीं
अगल-बगल स्वर्णिम शिखर थे
एक-दूसरे से विरहति हो
अलग-अलग रहकर ही
जिनको सारी रात बितानी होती,
निशा काल से चिर अभिशापित
बेबस उस चकवा - चकई का
बंद हुआ क्रंदन, फिर उनमें
उस महान सरवर के तीरे
शैवालों की हरी दरी पर
प्रणय- कलह छिड़ते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।

चकवा - चकई को रात अलग-अलग क्यों बितानी पड़ रही थी?

Options:

क्योंकि रात्रिकाल में उन्हें दिखाई नहीं देता था

क्योंकि रात्रिकाल में वे बिछुड़ जाते थे

क्योंकि रात्रिकाल में घनघोर वर्षा हो रही थी

क्योंकि वे अंधेरे में अलग रहना चाहते थे।

Correct Answer:

क्योंकि रात्रिकाल में वे बिछुड़ जाते थे

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → क्योंकि रात्रिकाल में वे बिछुड़ जाते थे