निम्नलिखित अवतरण में से प्रश्न का उत्तर दीजिए। कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा। स्वतन्त्रता के दीवाने इन वीर सिपाहीयों के लिए वे सुभाष बाबू से 'नेताजी' हो गये। अपने सिपाहियों के लिए उनका संदेश स्पष्ट था- "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।" इस बीच दुर्भाग्यवश टोकियो जाते हुए विमान की दुर्घटना में वे शहीद हो गए। इस प्रकार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक ऐसे महापुरुष का नाम है, जो देश के लिए जिए और देश के लिए अपना सर्वस्व- न्यौछावर कर गए। उनका बलिदान हमें देश की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। |
"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" - यह नारा किसने दिया? |
महात्मा गाँधी सरदार पटेल राजगुरू सुभाष चन्द्र बोस |
सुभाष चन्द्र बोस |
सही उत्तर विकल्प (4) है → सुभाष चन्द्र बोस |