Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए।

आज नव निर्माण के गीत गाएँ,
माँ भारती का घर आँगन सजाएँ।
हम सब मिल ऐसा देश बनाएँ,
जिसके सब बच्चे पढ़ने जाएँ।
पाएँ सब पुस्तक और स्लेट,
कोई कभी न सोए भूखे पेट।
सदा मिले उन्हें बड़ों का प्यार
कोई न छीने अधिकार।
कभी न लुटे सपनों का संसार
मेहनत से ही हों सपने साकार।
बच्चे खेलें ऐसे खेल,
सदा रहे, उनमें गहरा मेल।
वे सब मिल ऐसा देश बनाएँ,
घर-घर में जहाँ खुशहाली छाए।
समता - सम्पन्नता के गीत गाएँ
देश फिर सोने की चिड़िया कहलाए।

इनमें से कौन-सी विशेषताएँ राष्ट्र के संबंध में कवि द्वारा कल्पित की गई है?
(A) कोई भूखा न हो
(B) परमाणु बम का निर्माण हो
(C) बच्चे शिक्षित हों
(D) अधिकारों का हनन न हो
(E) आपस में प्रेम हो
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

केवल (B), (C), (D)

केवल (A), (B), (C) और (D)

केवल (A), (C), (D) और (E)

केवल (D), (E), (A) और (B)

Correct Answer:

केवल (A), (C), (D) और (E)

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (3) है → केवल (A), (C), (D) और (E)