Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - रस

Question:

मेरी भव बाधा हरो राधा नागरी सोई|
जा तन की झाई परै स्याम हरित दुति होई|| इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

Options:

वीभत्स रस

भक्ति रस

अद्भुत रस

श्रृंगार रस

Correct Answer:

भक्ति रस

Explanation:

इन पंक्तियों में भक्ति रस है। इन पंक्तियों में कवि बिहारीलाल जी राधा की वंदना कर रहे हैं और उनसे अपने सांसारिक कष्टों को दूर करने की प्रार्थना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि राधा के गौरवर्ण शरीर की झलक पड़ने से श्यामवर्ण कृष्ण भी हरित-कान्ति वाले हो जाते हैं। इस पंक्ति में राधा की सुंदरता और कृष्ण के प्रेम का वर्णन किया गया है।

अन्य रस गलत हैं क्योंकि:

  • वीभत्स रस - वीभत्स रस में घृणा, भय, रोष आदि भावनाओं का वर्णन होता है। इन पंक्तियों में कोई भी ऐसी भावना नहीं है।
  • अद्भुत रस - अद्भुत रस में आश्चर्य, विस्मय आदि भावनाओं का वर्णन होता है। इन पंक्तियों में राधा की सुंदरता और कृष्ण के प्रेम का वर्णन किया गया है, लेकिन आश्चर्य या विस्मय की कोई भावना नहीं है।
  • श्रृंगार रस - श्रृंगार रस में प्रेम, सौंदर्य आदि भावनाओं का वर्णन होता है। इन पंक्तियों में राधा और कृष्ण के प्रेम का वर्णन किया गया है, इसलिए इनमें श्रृंगार रस भी है। लेकिन इन पंक्तियों में भक्ति रस की प्रधानता है, इसलिए इनका उत्तर भक्ति रस होगा।