निम्नलिखित में से किस समास में दोनों घटकों की प्रधानता होती है? |
बहुव्रीहि समास द्विगु समास द्वन्द समास कर्मधारय समास |
द्वन्द समास |
सही उत्तर है: द्वन्द समास. द्वन्द समास में दोनों घटकों की प्रधानता होती है. इसके दोनों पद प्रायः संयोजक "और" या "एवं" से जुड़े होते हैं और दोनों मिलकर एक नए अर्थ का निर्माण करते हैं. उदाहरण के लिए, "राजा-रानी", "पति-पत्नी", "दिन-रात", "कृष्ण-अर्जुन". अन्य समासों में:
इसलिए, दिए गए विकल्पों में से केवल द्वन्द समास में ही दोनों घटकों की प्रधानता होती है |