गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। इस सम्बन्ध में एक और बात उल्लेखनीय है। यथेष्ट सामग्री के अभाव अथवा सम्पर्कित भाषाओं के लुप्त हो जाने के कारण, आज, कई प्राचीन तथा अर्वाचीन भाषाओं का वर्गीकरण नितान्त कठिन है। इन भाषाओं में मेसोपोटेमिया की प्राचीनतम भाषा सुमेरीय (Sumerian), पश्चिम ईरान के सूसा प्रान्त की भाषा एलामीय (Elamite), पूर्वी मेसोपोटेमिया की भाषा मितन्नी (Mitanni), क्रीट-द्वीप की प्राचीन-भाषा एवं इटली की प्राचीन-भाषा एत्रस्कन आदि मुख्य हैं। इसी प्रकार आधुनिक भाषाओं में फ्रांस तथा स्पेन के मध्य, पिरेनिज पर्वतमाला के पश्चिम में बोली जाने वाली बास्क (Basque), दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका की बुशमन (Bushman) एवं हॉटन्टॉट (Hottentot) भाषाएँ तथा जापान, कोरिया और आस्ट्रेलिया की प्राचीन भाषाओं का अब तक वर्गीकरण नहीं हो पाया है। |
सूची - I को सूची - II से सुमेलित कीजिए:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए: |
(A) - (II), (B) - (III), (C) - (I), (D) - (IV) (A) - (II), (B) - (I), (C) - (III), (D) - (IV) (A) - (II), (B) - (III), (C) - (IV), (D) - (I) (A) - (I), (B) - (II), (C) - (III), (D) - (IV) |
(A) - (II), (B) - (I), (C) - (III), (D) - (IV) |
सही उत्तर विकल्प (2) है → (A) - (II), (B) - (I), (C) - (III), (D) - (IV) |