निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें- अलगू चौधरी का हमेशा कचहरी से काम पड़ता था। अतएव वह पूरा कानूनी आदमी था। उसने जुम्मन से जिरह करना शुरू किया। एक-एक प्रश्न जुम्मन के हृदय पर हथोड़े की चोट की तरह पड़ता था। रामधन मिश्र इन प्रश्नों पर मुग्ध हुए जाते थे। जुम्मन चकित थे कि अलगू को क्या हो गया है? अभी यह मेरे साथ बेठा हुआ केसी केसी बातें करा रहा था। इतनी ही देर में ऐसी काया पलट हो गई कि मेरी जड़ खोदने पर तुला हुआ है। न मालूम कब की कसर निकाल रहा है? क्या इतने दिनों की दोस्ती कुछ भी काम ना आवेगी? |
'जड़ खोदना' मुहावरा का अर्थ है- |
पेड़ लगाना नुकसान पहुंचाना नींव डालना मजबूत बनाना |
नुकसान पहुंचाना |
सही उत्तर विकल्प (2) है → नुकसान पहुंचाना |