Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
प्रस्तुत का काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
जब नहीं था
इन्सान
धरती पर थे जंगल,
जंगल,जानवर,परिंदे
इन्सान
और घटने लगे जंगल
जंगली जानवर परिंदे
इन्सान
बढने लगा बेतहाशा
अब कहाँ जाते जंगल,
जंगली जानवर , परिंदे
प्रकृति किसकी के साथ
नहीं करती नाइंसाफी
सभी के लिए बनाती है जगह
सो अब
इंसानों के भीतर उतरने लगे हैं
जंगल ,जंगली जानवर
और परिंदे
प्रकृति किसके प्रति नाइंसाफी नहीं करती ?
Options:
पशु-पक्षियों के प्रति
इंसानों के प्रति
जंगल के प्रति
उपर्युक्त सभी
Correct Answer:
उपर्युक्त सभी
Explanation:
प्रकृति किसी के लिए भी नाइंसाफी नहीं करती|