Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-

ऐसे क्षण अन्धकार घन में जैसे विद्युत
जागी पृथ्वी-तनया-कुमारिका-छबि अच्युत
देखते हुए निष्पलक, याद आया उपव
विदेह का, - प्रथम स्नेह का लतान्तराल मिलन
नयनों का - नयनों से गोपन- प्रिय सम्भाषण, -
पलकों का नव पलकों पर प्रथमोत्थान-पतन, -
काँपते हुए किसलय, झरते पराग-सुमदय, -
गाते खग-नव-जीवन-परिचय-तरु-मलय-वलय,-
ज्योति: प्रपात स्वर्गीय, -ज्ञात छबि प्रथम स्वीय,-
जानकी-नयन-कमनीय प्रथम कम्पन तुरीय।

प्रस्तुत पद्यांश में प्रयुक्त 'मलय' शब्द का पर्यायवाची है -

Options:

नभ

पृथ्वी

सीता

समीर

Correct Answer:

समीर

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (4) है → समीर