Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - सकारक

Question:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन I: संज्ञा अथवा सर्वनाम का वह रूप जिनका सीधा संबंध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ ज्ञात हो, कारक कहा जाता है।
कथन II: 'राम ने रावण को मारा' वाक्य में करण कारक है।

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Options:

कथन I और II दोनों सही हैं

कथन I और II दोनों गलत हैं

कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है

कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है

Correct Answer:

कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (3) है → कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है