Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - मुहावरे

Question:

'बगुला भगत' मुहावरे का निम्नलिखित में से सही अर्थ क्या होगा?

Options:

साधु

कपटी

नेता

अधिकारी

Correct Answer:

कपटी

Explanation:

सही उत्तर कपटी है।

बगला भगत मुहावरे का अर्थ है "वह व्यक्ति जो देखने में बहुत धार्मिक तथा सीधा-सादा जान पड़ता हो किंतु उसके मन में कपट हो; धूर्त"।

बगुला एक ऐसा पक्षी होता है जो जलाशय के किनारे एक पैर पर खड़ा रहता है मानो वह भक्ति कर रहा है। लेकिन ज्यों ही उसकी नजर शिकार पर पड़ी तो तुरंत उसपर झपटा मारता है।

इसी प्रकार, बगला भगत मुहावरे का प्रयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो बाहर से तो बहुत धर्मी और भक्त दिखता है, लेकिन अंदर से वह धूर्त और कपटी होता है।

अन्य विकल्प गलत हैं।

  • साधु का अर्थ है "धर्मात्मा व्यक्ति"।
  • नेता का अर्थ है "समाज का मार्गदर्शक"।
  • अधिकारी का अर्थ है "शासन का अधिकारी"।