निम्न मे से कौन सा शब्द सदैव बहुवचन मे होता हैं ? |
शिशु भक्ति पुस्तक प्राण |
प्राण |
सामान्यतः पुस्तक, भक्ति और शिशु जैसे शब्दों को एकवचन और बहुवचन दोनों रूपों में प्रयुक्त किया जाता है, प्राण एक अपवाद है। प्राण हमेशा बहुवचन में प्रयुक्त होता है और इसका एकवचन रूप नहीं होता है। प्राण जीवन शक्ति का द्योतक शब्द है और एक व्यक्ति में भी उसके शरीर की कार्यप्रणाली के लिए कई जीवन तत्वों की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे हमेशा बहुवचन में माना जाता है। अतः, सही उत्तर प्राण है। |