Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

सामान्य हिन्दी

Question:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्धव है?

Options:

हल्दी

प्रेमी

श्वसुर

गोधूम

Correct Answer:

हल्दी

Explanation:

तद्भव (शाब्दिक अर्थ : 'उससे उत्पन्न') एक संस्कृत शब्द है जो मध्यकालीन भारत-आर्य भाषाओं के सन्दर्भ में उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत के मूल शब्द नहीं हैं बल्कि संस्कृत के किसी मूल शब्द से व्युत्पन्न (निकले हुए) हैं।

उत्तर हल्दी है। हल्दी का तत्सम रूप हरिद्रा है। संस्कृत में हरिद्रा शब्द का अर्थ है "पीला रंग"। हिंदी में इसका रूप हल्दी हो गया है। इस परिवर्तन में ध्वनि परिवर्तन हुआ है। हल्दी शब्द में ध्वनि ध्वनि में बदल गई है।

प्रेमी, श्वसुर और गोधूम के तत्सम रूप क्रमशः प्रेमिन्, श्वसुरः और गोधूमः हैं। इन शब्दों में कोई ध्वनि परिवर्तन नहीं हुआ है। अतः ये तीनों शब्द तत्सम हैं।

इस प्रकार, सही उत्तर हल्दी है।